हनुमान गायत्री मंत्र | Hanuman Gayatri Mantra | Hanuman Gayatri Mantra Lyrics

हनुमान गायत्री मंत्र (Hanuman Gayatri Mantra) को शांत मन के साथ, अपने आप को हनुमान जी (hanuman ji) के चरणों में समर्पित करते हुए पढ़ने से निश्चित ही धन धान्य, कीर्ति में बढ़ोतरी होती है तथा सारे कष्ट दूर हो जाते हैं | यहाँ हमने मंत्र से समबन्धित सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए हैं तथा मंत्र जाप की विधि, लाभ इत्यादि का भी वर्णन किया है |
साथ ही साथ आप यदि हनुमान चालीसा का भी पाठ करें तो हनुमान जी की विशेष कृपा होती है | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके पुण्य के भागी बनें तथा दूसरों को भी इसका लाभ लेने का मौका अवश्य दें | 

हनुमान गायत्री मंत्र | Hanuman Gayatri Mantra lyrics in hindi | Hanuman Gayatri Mantra in hindi | Hanuman Gayatri Mantra | hanuman ji ka mantra

Hanuman Gayatri Mantra lyrics

ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि |
तन्नो: हनुमत् प्रचोदयात ||

Hanuman Gayatri Mantra video

अगर आप हनुमान गायत्री मंत्र की वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें और आनंद लें |

Credit – Rajshri Soul

Ques – हनुमान गायत्री मंत्र का क्या अर्थ है ?

Ans – हनुमान गायत्री मंत्र का अर्थ है :
हे, अंजना और पवन देव के पुत्र, हे हनुमान जी हम आपसे प्रार्थना करते हैं की आप अपनी कृपा हम पर बरसाएं और हमें बुद्धि और ज्ञान प्रदान करें ।

Ques – हनुमान गायत्री मंत्र के जाप की सही विधि क्या है ?

Ans – सूर्योदय के समय अपने नित्य कार्य तथा स्नान से निवृत होकर अपने घर के पूजाघर में जाकर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो के पास पूर्वाभिमुख बैठ जाएं | अब हनुमान जी को धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ाकर उनकी पूजा करें | अब आप शांत होकर हनुमान जी का ध्यान करें तत्पश्चात हनुमान गायत्री मंत्र का जाप प्रारंभ करें | इस मंत्र का जाप हनुमान जी पर पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ करें | 

अगर आप हनुमान गायत्री मंत्र का जाप हनुमान जी के मंदिर में जाकर कर सकते हैं तो यह निश्चित ही अत्यंत फलदायक होगा |

Ques – हनुमान गायत्री मंत्र का जाप कब करना अत्यंत लाभकारी रहता है ?

Ans – हनुमान गायत्री मंत्र का जाप मंगलवार और शनिवार को करना विशेष लाभदायक होता है |

Ques – हनुमान गायत्री मंत्र की कितनी माला का जाप करना चाहिए ?

Ans – यदि आप हनुमान गायत्री मंत्र का जाप निष्काम भाव अर्थात बिना किसी इरादे या इच्छा के कर रहे हैं तो आप प्रति दिन 1, 3, 5, या 7 माला का जप कर सकते हैं | 
यदि आप सकाम भाव से अर्थात किसी विशेष उद्देश्य या इच्छा के लिए हनुमान गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं तो कम से कम 41 दिन तक प्रतिदिन 5 या 7 माला का जाप अवश्य करें |

Ques – हनुमान गायत्री मंत्र का जाप किस माला से करना श्रेष्ठ होगा ?

Ans – हनुमान गायत्री मंत्र का जाप तुलसी की माला या रुद्राक्ष की माला से करना श्रेष्ठ माना गया है |

Ques – हनुमान गायत्री मंत्र के जाप के क्या लाभ हैं ?

Ans – श्री हनुमान जी के गायत्री मंत्र के जाप से अनंत लाभ मिलते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं | 

  • हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के जीवन से समस्त विपत्तियां, दुख, दोष, भय, विकार आदि समाप्त हो जाती हैं ।
  • श्री हनुमान जी के गायत्री मंत्र के जाप से शरीर में व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार तथा  जीवन से सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।
  • श्री हनुमान जी के गायत्री मंत्र का जाप करने से शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं तथा मानसिक रूप से शांति मिलती एवं मानसिक उन्नति भी होती है।
  • श्री हनुमान जी के गायत्री मंत्र के जाप से व्यक्ति भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनों आयामों में उन्नति करता है तथा खुशहाल जीवन जीता है | 
  • श्री हनुमान जी के गायत्री मंत्र के जाप से सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं का नाश होता है तथा जीवन में सभी प्रकार से उन्नति के मार्ग खुल जाते हैं।
  • श्री हनुमान जी तो कष्टों से बाहर निकालने वाले है तो जो भी जातक हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करता है तो उसकी हनुमान जी सभी संकटों से रक्षा करते हैं ।

Ques – हनुमान गायत्री मंत्र का क्या महत्व है ?

Ans – श्री हनुमान जी का गायत्री मंत्र एक शक्तिशाली और सिद्ध हनुमान मंत्र है | इसका पाठ करने से नकारात्मक शक्तियाँ पास नहीं आती एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है | हनुमान जी की असीम कृपा पाने के लिए आप नियमानुसार श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ अवश्य करें |

Ques – हनुमान गायत्री मंत्र का क्या प्रभाव होता है ?

Ans – श्री हनुमान जी का गायत्री मंत्र भक्ति, साहस और विनम्रता के प्रतीक भगवान श्री हनुमान जी के आशीर्वाद का आह्वान करने वाला एक मंत्र है। यह मंत्र हनुमान की शक्तिशाली ऊर्जा और गायत्री मंत्र प्रारूप की शांति को एक साथ लाता है। यह मंत्र हमारे आंतरिक विश्वासों और कमजोरियों को दूर करता है तथा वास्तविकता से हमारा परिचय करवाता है तथा उसका सामना करने की हमें शक्ति प्रदान करता है |

यहाँ पढ़ें हनुमान जी से संबंधित अद्भुत प्रसंग तथा हनुमान साठिका | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

जय हनुमान ||

Related Posts: