Surya Mantra | Om Japa Kusuma Mantra | Sun mantra | surya dev

सूर्य मंत्र (surya mantra) को शांत मन के साथ, अपने आप को सूर्य देव (surya dev) के चरणों में समर्पित करते हुए पढ़ने से निश्चित ही धन धान्य, कीर्ति में बढ़ोतरी होती है तथा सारे कष्ट दूर हो जाते हैं | यहाँ हमने मंत्र से समबन्धित सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए हैं तथा मंत्र जाप की विधि, लाभ इत्यादि का भी वर्णन किया है | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके पुण्य के भागी बनें तथा दूसरों को भी इसका लाभ लेने का मौका अवश्य दें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

सूर्य मंत्र | Surya Mantra lyrics in hindi | Surya Mantra in hindi | surya dev

Surya Mantra lyrics

ॐ जपाकुसुमसंकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम् 
तमोरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरम्

Surya dev mantra video

Credit – T Series

सूर्य आरती करना बहुत ही लाभकारी होता है | सूर्य आरती को नियमित रूप से पढ़ने से मन को शांति मिलती है और आपके जीवन से सभी बुराइयां दूर होती है |

Ques – सूर्य मंत्र का अर्थ क्या है ?

Ans –

ॐ जपाकुसुमसंकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम् 

हे भगवान सूर्य, आप जो गुडहल (हिबिस्कस) फूल के समान शानदार हैं तथा कश्यप के पुत्र के रूप में कितने शक्तिशाली रूप से उज्ज्वल हैं।

तमोरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरम्

आप प्रभु अंधकार के भयंकर शत्रु हैं और सभी पापों का नाश करने वाले हैं | आपके इस अनंत प्रकाश को, मैं शत शत नमन करता हूं।

सूर्य मंत्र का आसान शब्दों में पूर्ण अर्थ :-
सूर्य देव जो की तीनों लोकों के स्वामी हैं और जो सूर्य जपा (गुडहल) पुष्प के समान ही अरुणिमामयी हैं और प्रचंड तेज को धारण किये हुए हैं। भगवान सूर्य देव अंधकार तथा मनुष्य के समस्त पापों का नाश करने वाले हैं आपको शत शत प्रणाम है ।

Ques – सूर्य मंत्र का जाप करने के क्या लाभ हैं ?

Ans – सूर्य मंत्र का जाप करने के निम्नलिखित लाभ हैं जिससे बदल सकता है अपना जीवन |

  • यह उज्जवल तथा स्पष्ट ऊर्जा का मंत्र है जो की शरीर से हर प्रकार की थकान तथा तनाव को दूर करता है | 
  • रोजाना अभ्यास के साथ यह मंत्र एक प्रफुल्ल, सक्रिय एवं निपुण दिमाग विकसित कर हमारे जीवन में शक्ति और आनंद का प्रसार कर हमारे अंदर से नकारात्मकता बाहर निकालकर सूर्यदेव के समान प्रकाशवान बना देता है | 
  • इस सूर्य मंत्र के जाप से व्यापार में वृद्धि होती है तथा विवाह में आने वाली सभी प्रकार के अवरोध ख़त्म हो जाते हैं । 
  • सूर्य मंत्र के जाप से धन धान्य में वृद्धि होती है तथा जीवन में खुशहाली आती है । 
  • इस सूर्य मंत्र के जाप से शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। 
  • इस दिव्य मंत्र के जाप से व्यक्ति को जीवन के हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।

Ques – सूर्य मंत्र कैसे काम करता है ?

Ans – जब इस दिव्य सूर्य मंत्र का नियमित रूप से जाप किया जाता है तो यह मंत्र एक व्यक्ति और भगवान सूर्य देव के बीच संबंध बनाने में मदद करते हैं। जब कोई भक्त इस मंत्र का सम्पूर्ण विश्वास एवं भक्ति के साथ जप करता है तो वह सूर्य देव के आशीर्वाद से किसी भी मनवांछित फल को प्राप्त कर सकता है । आप जितना समय इस मंत्र  का जप करने में लगाएंगे उतना ही जल्दी आप अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हुए देखेंगे | यह मंत्र आपको लंबे जीवन, धन, प्रसिद्धि, स्वास्थ्य में सुधार, ज्ञान प्रदान करने, आंतरिक शांति, शरीर और आत्मा को मजबूत करने में बहुत मदद करता है।

Ques – सूर्य मंत्र के जाप की शुरुआत कब कर सकते हैं ?

Ans – आप इस दिव्य सूर्य मंत्र के जाप की शुरुआत शुक्ल पक्ष के रविवार, मकर संक्रांति या रथ सप्तमी के दिन कर सकते हैं। यदि आप नियमित रूप से इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं तो अच्छा होगा, अन्यथा आप रविवार तथा सप्तमी के दिन  इस मंत्र का जाप अवश्य करें |

Ques – भगवान सूर्य के इस दिव्य मंत्र का जाप करने की सही विधि बताएं ?

Ans – सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में नित्य क्रिया तथा स्नान आदि से निवृत होकर अपने पूजा घर के सामने पूर्वाभिमुख होकर बैठें । अब आप सूर्य देव (surya dev) की प्रतिमा या फोटो पर धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाकर सूर्य देव की पूजा करें तथा अपना इस सूर्य मंत्र के जाप का प्रयोजन प्रभु से कहकर उनसे इसे पूरा करने की प्रार्थना करें | तत्पश्चात आप अपना जाप शुरू करें | जाप का सत्र पूरा करने के बाद सूर्य देव (surya dev) को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं | रविवार के दिन का उपवास भी हितकारी माना गया है |

Ques – सूर्य मंत्र के जाप के लिए किस माला का प्रयोग सबसे उत्तम माना गया है ?

Ans – सूर्य मंत्र जाप के लिए जप माला में स्फटिक की माला या लाल मूंगा का उपयोग सबसे उत्तम माना गया है ।

Ques – सूर्य मंत्र के जाप से पहले सूर्य देव की पूजा के समय कौन से फूल चढ़ाने चाहिए ?

Ans – ऐसी मान्यता है की लाल रंग के पुष्प भगवान सूर्य को बहुत प्रिय है, इसलिए आप कोई भी लाल रंग का फूल चढ़ा सकते हैं।

Ques – सूर्य मंत्र के जाप से पहले सूर्य देव की पूजा के समय क्या प्रसाद चढ़ाना चाहिए ?

Ans – सूर्य देव की पूजा के समय कोई भी मीठा प्रसाद चढ़ाया जा सकता है।

यहाँ पढ़ें सूर्य देव की अद्भुत शक्तियां, जन्म कहानी, रूप का चित्रण तथा उपासना के तरीके | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

जय सूर्य देव ||

Related Posts: