श्री राधा चालीसा | Shri Radha Chalisa in Hindi | Shri Radha Chalisa PDF | radha chalisa | shree radha chalisa

यदि आप सम्पूर्ण राधा चालीसा हिंदी में (Radha chalisa in hindi) पढ़ना चाहते है तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं | साथ ही साथ आप राधा चालीसा pdf (Shri Radha chalisa in hindi PDF) को अपने फ़ोन तथा कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर सकते है।

श्री राधा चालीसा को शांत मन के साथ, अपने आप को प्रभु के चरणों में समर्पित करते हुए पढ़ने से निश्चित ही धन धान्य, कीर्ति में बढ़ोतरी होती है तथा सारे कष्ट दूर हो जाते हैं | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके पुण्य के भागी बनें तथा दूसरों को भी इसका लाभ लेने का मौका अवश्य दें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

श्री राधा चालीसा | radha chalisa lyrics in hindi with image and pdf | shree radha chalisa in hindi | shri radha chalisa

radha chalisa lyrics

॥ दोहा ॥

श्री राधे वुषभानुजा, भक्तनि प्राणाधार ।
वृन्दाविपिन विहारिणी, प्रानावौ बारम्बार ॥

जैसो तैसो रावरौ, कृष्ण प्रिय सुखधाम ।
चरण शरण निज दीजिये, सुन्दर सुखद ललाम ॥

॥ चौपाई ॥

जय वृषभान कुंवारी श्री श्यामा ।
कीरति नंदिनी शोभा धामा ॥

नित्य विहारिणी श्याम अधर ।
अमित बोध मंगल दातार ॥

रास विहारिणी रस विस्तारिन ।
सहचरी सुभाग यूथ मन भावनी ॥

नित्य किशोरी राधा गोरी ।
श्याम प्रन्नाधन अति जिया भोरी ॥

करुना सागरी हिय उमंगिनी ।
ललितादिक सखियाँ की संगनी ॥

दिनकर कन्या कूल विहारिणी ।
कृष्ण प्रण प्रिय हिय हुल्सवानी ॥

नित्य श्याम तुम्हारो गुण गावें ।
श्री राधा राधा कही हर्शवाहीं ॥

मुरली में नित नाम उचारें ।
तुम कारण लीला वपु धरें ॥

प्रेमा स्वरूपिणी अति सुकुमारी ।
श्याम प्रिय वृषभानु दुलारी ॥

नवल किशोरी अति छवि लगै धामा ।
द्युति लघु लाग कोटि रति कामा ॥

गौरांगी शशि निंदक वदना ।
सुभाग चपल अनियारे नैना ॥

जावक युत पद पंकज चरण ।
नूपुर ध्वनि प्रीतम मन हारना ॥

सन्तता सहचरी सेवा करहीं ।
महा मोद मंगल मन भरहीं ॥

रसिकन जीवन प्रण अधर ।
राधा नाम सकल सुख सारा ॥

अगम अगोचर नित्य स्वरूप ।
ध्यान धरत निशिदिन ब्रजभूपा ॥

उप्जेऊ जासु अंश गुण खानी ।
कोटिन उमा राम ब्रह्मणि ॥

राधा अष्टकम पढ़ने से आपको सुख और धन धान्य की प्राप्ति होती हैं और जीवन में कभी कोई कठिनाई नहीं होती |

नित्य धाम गोलोक बिहारिनी ।
जन रक्षक दुःख दोष नासवानी ॥

शिव अज मुनि सनकादिक नारद ।
पार न पायं शेष अरु शरद ॥

राधा शुभ गुण रूप उजारी ।
निरखि प्रसन हॉट बनवारी ॥

ब्रज जीवन धन राधा रानी ।
महिमा अमित न जय बखानी ॥ 

प्रीतम संग दिए गल बाहीं ।
बिहारता नित वृन्दावन माहीं ॥

राधा कृष्ण कृष्ण कहै राधा ।
एक रूप दौऊ -प्रीती अगाधा ॥

श्री राधा मोहन मन हरनी ।
जन सुख प्रदा प्रफुल्लित बदनी ॥

कोटिक रूप धरे नन्द नंदा ।
दरश करन हित गोकुल चंदा ॥

रास केलि कर तुम्हें रिझावें ।
मान करो जब अति दुःख पावें ॥

प्रफ्फुल्लित होठ दरश जब पावें ।
विविध भांति नित विनय सुनावें ॥

वृन्दरंन्य विहारिन्नी श्यामा ।
नाम लेथ पूरण सब  कामा ॥

कोटिन यज्ञ तपस्या करुहू ।
विविध नेम व्रत हिय में धरहु ॥

तऊ न श्याम भक्तही अहनावें ।
जब लगी राधा नाम न गावें ॥

वृंदा विपिन स्वामिनी राधा ।
लीला वपु तब अमित अगाधा ॥ 

स्वयं कृष्ण पावै नहीं पारा ।
और तुम्हें को जानन हारा ॥

श्रीराधा रस प्रीति अभेदा।
सादर गान करत नित वेदा ॥

राधा त्यागी कृष्ण को भाजिहैं ।
ते सपनेहूं जग जलधि न तरिहैं ॥

कीरति कुमारी हूँवारी राधा ।
सुमिरत सकल मिटहिं भव बाधा ॥

नाम अमंगल मूल नसावन ।
त्रिविध ताप हर हरी मन भवानी ॥

राधा नाम ले जो कोई ।
सहजही दामोदर वश होई ॥

राधा नाम परम सुखदायी ।
भजतहिं कृपा करें यदुराई ॥

यशुमति नंदन पीछे फिरेहै।
जो कौउ राधा नाम सुमिरिहै ॥

रास विहारिनी श्यामा प्यारी ।
करुहू कृपा बरसाने वारि ॥

वृन्दावन है शरण तुम्हारी ।
जय जय जय वृषभानु दुलारी ॥ 

॥ दोहा ॥

श्री राधा सर्वेश्वरी, रसिकेश्वर धनश्याम ।
करहूँ निरंतर बास मै, श्री वृन्दावन धाम ॥

Ques – राधा चालीसा पढ़ने के लाभ क्या हैं ?

Ans – राधा चालीसा का पाठ करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। राधा रानी की विशेष कृपा से परिवार के सभी सदस्यों को सिद्धि-बुद्धि,धन-बल और ज्ञान-विवेक की प्राप्ति होती है। राधा देवी चालीसा के प्रभाव से इंसान को कभी धन की कमी नहीं होती एवं तरक्की करता है। व्यक्ति हर तरह के सुखों का आनद लेता है तथा उसे कष्ट नहीं होते। राधा रानी की कृपा मात्र से ही इंसान सभी तरह की मानसिक तथा शारीरिक परेशानियों से मुक्त हो जाता है और वो तेजस्वी बनता है।

राधा चालीसा image | radha chalisa image free download

अगर आप श्री राधा चालीसा की इमेज मतलब jpg फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

राधा चालीसा PDF | radha chalisa PDF free download

अगर आप श्री राधा चालीसा को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

यहाँ पढ़ें राधा जन्म से जुड़े प्रसंग, पेड़ स्वरूप में हैं राधा अभी भी विद्यमान तथा अन्य कई विवरण | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

राधे राधे ||

Related Posts: