Khatu Shyam Ji ki Aarti | Falgun Mela Aarti | Khatu Shyam ji Ki Aarti Lyrics

यदि आप सम्पूर्ण खाटू श्याम बाबा की आरती हिंदी में (Khatu Shyam aarti in hindi) पढ़ना चाहते है तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं | साथ ही साथ आप खाटू श्याम बाबा की आरती pdf ( shri Khatu Shyam aarti in hindi PDF) को अपने फ़ोन तथा कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर सकते है।

श्री खाटू श्याम बाबा की आरती को शांत मन के साथ, अपने आप को प्रभु के चरणों में समर्पित करते हुए पढ़ने से निश्चित ही धन धान्य, कीर्ति में बढ़ोतरी होती है और सभी दोष मिट जाते हैं | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके पुण्य के भागी बनें तथा दूसरों को भी इसका लाभ लेने का मौका अवश्य दें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

खाटू श्याम आरती | khatu shyam aarti lyrics in hindi with image and pdf | shri khatu shyam ji ki aarti

khatu shyam aarti lyrics

॥ प्रारंभ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जले ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन, मनवांछित फल पावे ॥

खाटू श्याम चालीसा का पाठ करने से सभी विपत्तियाँ और परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही साथ आपको व्यापार और उद्योग में सफलता मिलती है।

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे॥

॥ इति॥

Khatu Shyam Ji ki Aarti video

Credit – Saawariya

Ques – खाटू श्याम जी की आरती का क्या महत्व है ?

Ans – भक्तगण श्री खाटू श्याम जी की आरती का पाठ करके उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं तथा भगवान श्री खाटू श्याम जी सभी भक्तों को मनोवांछित फल देते हैं । जो भक्त श्याम नाम का जाप निरंतर करता है उसके जीवन में सकारात्मकता आती है। महाभारत के एक प्रसंग के अनुसार भगवान कृष्ण ने वरदान देते हुए कहा था कि तुम्हारे नाम मात्र के जाप से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाएंगे।

Ques – श्याम बाबा की आरती के क्या लाभ हैं ?

Ans – खाटू श्याम बाबा हमेशा बेसहारों तथा हारे हुए लोगों का सहारा बनकर उनका साथ देते हैं। उनकी कृपा से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है। जो भी व्यक्ति निरंतर बाबा के नाम का जाप करता है बाबा उसे साहस प्रदान करता है। उनके भक्त परोपकारी और लोगों का हित करने से पीछे नहीं हटते। श्याम बाबा की आरती का पाठ करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।

Khatu Shyam aarti image | shri Khatu Shyam aarti free image download

अगर आप श्री खाटू श्याम की आरती की इमेज मतलब jpg फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

Khatu Shyam aarti PDF | shri Khatu Shyam aarti free PDF download

अगर आप श्री खाटू श्याम आरती को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

जानें खाटू श्याम का जन्म, शिक्षा तथा क्यों कहते हैं इन्हें हारे का सहारा और शीश के दानी | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

खाटू नरेश की जय ||