anjani mata ki aarti पढ़ें और पाएं अनेक चमत्कारिक लाभ, बदलें अपना जीवन

अंजनी मां हनुमान जी की माता तथा वानर राज केसरी की पत्नी हैं | अंजनी माता की पूजा करने से माता तथा श्री हनुमान जी की कृपा आप पर बरसती है | जातक यदि anjani mata ki aarti का पाठ करता है तो उसके जीवन में किसी भी प्रकार का भय या शंका का कोई स्थान शेष नहीं रहता |

अंजनी माता की आरती का पाठ करने से उसके जीवन में सुख तथा समृद्धि की प्राप्ति के साथ साथ की भी विपरीत परिस्थिति से निपटने का साहस मिलता है | जातक के घर में सदा सुख तथा शांति बनी रहती है | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके पुण्य के भागी बनें तथा दूसरों को भी इसका लाभ लेने का मौका अवश्य दें | शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं |

anjani mata aarti lyrics

ॐ जय श्री अंजनी माता, मैया जय श्री अंजनी माता।
कपि केशरी महारानी, हनुमत की माता।। 

।। ॐ जय श्री अंजनी माता, मैया जय श्री अंजनी माता ।।

चार भुजा अति सुन्दर, शीश मुकुट सोहे।
गल मोतियन की माला, दर्शन मन मोहे।।

।। ॐ जय श्री अंजनी माता, मैया जय श्री अंजनी माता ।।

आदि कुमारी माता, शक्ति जगदम्बा।
उमा रमा ब्रह्माणी, त्रिभुवन जन अम्बा।।

अंजनी माता चालीसा का नित्य पाठ करने से मिलती है अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा |

।। ॐ जय श्री अंजनी माता, मैया जय श्री अंजनी माता ।।

पन्नाराम सुखदाता, जिन पर कृपा करो।
रचना रुचिर रचाई, सालासर नगरी।।

।। ॐ जय श्री अंजनी माता, मैया जय श्री अंजनी माता ।।

सिद्ध पीठ यह मातु, हरि की नामकरण कीन्हा।
भजनी दास तिहारो, तिन को वर दीन्हा।। 

।। ॐ जय श्री अंजनी माता, मैया जय श्री अंजनी माता ।।

यह आरती माता जी की जो कोई नर गावे।
हनुमान जी की कृपा से जग में, सुख समृद्धि पावे।। 

।। ॐ जय श्री अंजनी माता, मैया जय श्री अंजनी माता ।।

anjani mata ki aarti pdf

अगर आप अंजनी माता आरती को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

यहाँ पढ़ें अंजनी माता की जन्म कहानी कैसे मिला एक अप्सरा को श्राप | अंत में हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं |

जय अंजनी माता।।