Kartikeya Stotram Lyrics

कार्तिकेय स्तोत्र  को आप प्रतिदिन करते है तो आपको धन धान्य की वृद्धि होती है और यदि कोई व्यक्ति लम्बे समय से परेशान है तो वह इस स्तोत्र को सच्चे मन के साथ करता है उसकी सभी परेशानी दूर हो जाती है | इस पाठ को  करने से आपकी मनोवांछित कामना पूर्ण होती है और नियमित रुप से करने से रुके हुए कार्य भी पूर्ण होने लगते है | यदि कार्तवीर्यार्जुन द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ करते है तो आप पर भगवान कार्तिकेय की विशेष कृपा बनी रहती है |

स्कंद उवाच –

योगीश्वरो महासेनः कार्तिकेयोऽग्निनन्दनः।

स्कंदः कुमारः सेनानी स्वामी शंकरसंभवः॥

गांगेयस्ताम्रचूडश्च ब्रह्मचारी शिखिध्वजः।

तारकारिरुमापुत्रः क्रोधारिश्च षडाननः॥

शब्दब्रह्मसमुद्रश्च सिद्धः सारस्वतो गुहः।

सनत्कुमारो भगवान् भोगमोक्षफलप्रदः॥

शरजन्मा गणाधीशः पूर्वजो मुक्तिमार्गकृत्।

सर्वागमप्रणेता च वांछितार्थप्रदर्शनः ॥

अष्टाविंशतिनामानि मदीयानीति यः पठेत्।

प्रत्यूषं श्रद्धया युक्तो मूको वाचस्पतिर्भवेत् ॥

महामंत्रमयानीति मम नामानुकीर्तनात्।

महाप्रज्ञामवाप्नोति नात्र कार्या विचारणा ॥

कार्तिकेय स्तोत्र को करने से क्या लाभ मिलता है?

  • इस स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है | 
  • इस पाठ को करने से मन शांत करने की ऊर्जा प्राप्त होती है
  • कार्तिकेय स्तोत्र को करने से आपके सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है
  • साथ ही आपके शत्रुओं का भी नाश होता है |

अन्य सभी देवी देवताओं के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

अगर आपको BHAKTIPUJAHINDI.COM (Website) में पढ़ना अच्छा लगता है तो आप इसे सभी भक्जन SHARE करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें |