हनुमान जी के 108 नाम का जाप करने से होंगे इच्छित फल पूरे

हनुमान जी के 108 नाम का जाप करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है | इन नामों का जाप पूरी श्रद्धा से करते है तो इससे आपको धन-धान्य की प्राप्ति होती है | हनुमान जी आपके सारे कष्टों को हर लेते हैं | यदि आपके मन में डर या कोई परेशानी है तो हनुमान जी के इन नामों का जाप जरूर करें तो आपको मन को शांति मिलेगी | इसका जाप करने से सारे बिगड़े काम बनेंगे और आपके जीवन में हमेशा सकारत्मकता बनी रहेगी |

यदि आप हनुमान जी के 108 नामों के साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ करे तो आपका जीवन मंगलमय हो जायेगा | साथ ही साथ आप हनुमान जी के 108 नामों की pdf को अपने फ़ोन तथा कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

हनुमान जी के 108 नाम

1. भीमसेन सहायकृते

2. कपीश्वराय

3. महाकायाय

4. कपिसेनानायक

5. कुमार ब्रह्मचारिणे

6. महाबलपराक्रमी

7. रामदूताय

8. वानराय

9. केसरी सुताय

10. शोक निवारणाय

11. अंजनागर्भसंभूताय

12. विभीषणप्रियाय

13. वज्रकायाय

14. रामभक्ताय

15. लंकापुरीविदाहक

16. सुग्रीव सचिवाय

17. पिंगलाक्षाय

18. हरिमर्कटमर्कटाय

19. रामकथालोलाय

20. सीतान्वेणकर्त्ता

21. वज्रनखाय

22. रुद्रवीर्य

23. वायु पुत्र

24. रामभक्त

25. वानरेश्वर

26. ब्रह्मचारी

27. आंजनेय

28. महावीर

29. हनुमत

30. मारुतात्मज

31. तत्वज्ञानप्रदाता

32. सीता मुद्राप्रदाता

33. अशोकवह्रिकक्षेत्रे

34. सर्वमायाविभंजन

35. सर्वबन्धविमोत्र

36. रक्षाविध्वंसकारी

37. परविद्यापरिहारी

38. परमशौर्यविनाशय

39. परमंत्र निराकर्त्रे

40. परयंत्र प्रभेदकाय

41. सर्वग्रह निवासिने

42. सर्वदु:खहराय

43. सर्वलोकचारिणे

44. मनोजवय

45. पारिजातमूलस्थाय

46. सर्वमूत्ररूपवते

47. सर्वतंत्ररूपिणे

48. सर्वयंत्रात्मकाय

49. सर्वरोगहराय

50. प्रभवे

51. सर्वविद्यासम्पत

52. भविष्य चतुरानन

53. रत्नकुण्डल पाहक

54. चंचलद्वाल

55. गंधर्वविद्यात्त्वज्ञ

56. कारागृहविमोक्त्री

57. सर्वबंधमोचकाय

58. सागरोत्तारकाय

59. प्रज्ञाय

60. प्रतापवते

61. बालार्कसदृशनाय

62. दशग्रीवकुलान्तक

63. लक्ष्मण प्राणदाता

64. महाद्युतये

65. चिरंजीवने

66. दैत्यविघातक

67. अक्षहन्त्रे

68. कालनाभाय

69. कांचनाभाय

70. पंचवक्त्राय

71. महातपसी

72. लंकिनीभंजन

73. श्रीमते

74. सिंहिकाप्राणहर्ता

75. लोकपूज्याय

76. धीराय

77. शूराय

78. दैत्यकुलान्तक

79. सुरारर्चित

80. महातेजस

81. रामचूड़ामणिप्रदाय

82. कामरूपिणे

83. मैनाकपूजिताय

84. मार्तण्डमण्डलाय

85. विनितेन्द्रिय

86. रामसुग्रीव सन्धात्रे

87. महारावण मर्दनाय

88. स्फटिकाभाय

89. वागधीक्षाय

90. नवव्याकृतपंडित

91. चतुर्बाहवे

92. दीनबन्धवे

93. महात्मने

94. भक्तवत्सलाय

95. अपराजित

96. शुचये

97. वाग्मिने

98. दृढ़व्रताय

99. कालनेमि प्रमथनाय

100. दान्ताय

101. शान्ताय

102. प्रसनात्मने

103. शतकण्ठमदापहते

104. योगिने

105. अनघ

106. अकाय

107. तत्त्वगम्य

108. लंकारि

हनुमान जी के 108 नाम मंत्र

ॐ आञ्जनेयाय नमः । 1

ॐ महावीराय नमः । 2

ॐ हनूमते नमः । 3

ॐ मारुतात्मजाय नमः । 4

ॐ तत्वज्ञानप्रदाय नमः । 5

ॐ सीतादेविमुद्राप्रदायकाय नमः । 6

ॐ अशोकवनकाच्छेत्रे नमः । 7

ॐ सर्वमायाविभंजनाय नमः । 8

ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नमः । 9

ॐ रक्षोविध्वंसकारकाय नमः । 10

ॐ परविद्या परिहाराय नमः । 11

ॐ परशौर्य विनाशनाय नमः । 12

ॐ परमन्त्र निराकर्त्रे नमः । 13

ॐ परयन्त्र प्रभेदकाय नमः । 14

ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः । 15

ॐ भीमसेन सहायकृथे नमः । 16

ॐ सर्वदुखः हराय नमः । 17

ॐ सर्वलोकचारिणे नमः । 18

ॐ मनोजवाय नमः । 19

ॐ पारिजात द्रुमूलस्थाय नमः । 20

ॐ सर्वमन्त्र स्वरूपवते नमः । 21

ॐ सर्वतन्त्र स्वरूपिणे नमः । 22

ॐ सर्वयन्त्रात्मकाय नमः । 23

ॐ कपीश्वराय नमः । 24

ॐ महाकायाय नमः । 25

ॐ सर्वरोगहराय नमः । 26

ॐ प्रभवे नमः । 27

ॐ बल सिद्धिकराय नमः । 28

ॐ सर्वविद्या सम्पत्तिप्रदायकाय नमः । 29

ॐ कपिसेनानायकाय नमः । 30

ॐ भविष्यथ्चतुराननाय नमः । 31

ॐ कुमार ब्रह्मचारिणे नमः । 32

ॐ रत्नकुण्डल दीप्तिमते नमः । 33

ॐ चञ्चलद्वाल सन्नद्धलम्बमान शिखोज्वलाय नमः । 34

ॐ गन्धर्व विद्यातत्वज्ञाय नमः । 35

ॐ महाबल पराक्रमाय नमः । 36

ॐ काराग्रह विमोक्त्रे नमः । 37

ॐ शृन्खला बन्धमोचकाय नमः । 38

ॐ सागरोत्तारकाय नमः । 39

ॐ प्राज्ञाय नमः । 40

ॐ रामदूताय नमः । 41

ॐ प्रतापवते नमः । 42

ॐ वानराय नमः । 43

ॐ केसरीसुताय नमः । 44

ॐ सीताशोक निवारकाय नमः । 45

ॐ अन्जनागर्भ सम्भूताय नमः । 46

ॐ बालार्कसद्रशाननाय नमः । 47

ॐ विभीषण प्रियकराय नमः । 48

ॐ दशग्रीव कुलान्तकाय नमः । 49

ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः । 50

ॐ वज्रकायाय नमः । 51

ॐ महाद्युथये नमः । 52

ॐ चिरञ्जीविने नमः । 53

ॐ रामभक्ताय नमः । 54

ॐ दैत्यकार्य विघातकाय नमः 55

ॐ अक्षहन्त्रे नमः । 56

ॐ काञ्चनाभाय नमः । 57

ॐ पञ्चवक्त्राय नमः । 58

ॐ महातपसे नमः । 59

ॐ लन्किनी भञ्जनाय नमः । 60

ॐ श्रीमते नमः । 61

ॐ सिंहिकाप्राण भञ्जनाय नमः । 62

ॐ गन्धमादन शैलस्थाय नमः । 63

ॐ लङ्कापुर विदायकाय नमः । 64

ॐ सुग्रीव सचिवाय नमः । 65

ॐ धीराय नमः । 66

ॐ शूराय नमः । 67

ॐ दैत्यकुलान्तकाय नमः । 68

ॐ सुरार्चिताय नमः । 69

ॐ महातेजसे नमः । 70

ॐ रामचूडामणिप्रदायकाय नमः । 71

ॐ कामरूपिणे नमः । 72

ॐ पिङ्गलाक्षाय नमः । 73

ॐ वार्धिमैनाक पूजिताय नमः । 74

ॐ कबळीकृत मार्ताण्डमण्डलाय नमः । 75

ॐ विजितेन्द्रियाय नमः । 76

ॐ रामसुग्रीव सन्धात्रे नमः । 77

ॐ महारावण मर्धनाय नमः । 78

ॐ स्फटिकाभाय नमः । 79

ॐ वागधीशाय नमः । 80

ॐ नवव्याकृतपण्डिताय नमः । 81

ॐ चतुर्बाहवे नमः । 82

ॐ दीनबन्धुराय नमः । 83

ॐ मायात्मने नमः । 84

ॐ भक्तवत्सलाय नमः । 85

ॐ संजीवननगायार्था नमः । 86

ॐ सुचये नमः । 87

ॐ वाग्मिने नमः । 88

ॐ दृढव्रताय नमः । 89

ॐ कालनेमि प्रमथनाय नमः 90

ॐ हरिमर्कट मर्कटाय नमः । 91

ॐ दान्ताय नमः । 92

ॐ शान्ताय नमः । 93

ॐ प्रसन्नात्मने नमः । 94

ॐ शतकन्टमुदापहर्त्रे नमः । 95

ॐ योगिने नमः । 96

ॐ रामकथा लोलाय नमः । 97

ॐ सीतान्वेषण पण्डिताय नमः । 98

ॐ वज्रद्रनुष्टाय नमः । 99

ॐ वज्रनखाय नमः । 100

ॐ रुद्र वीर्य समुद्भवाय नमः । 101

ॐ इन्द्रजित्प्रहितामोघब्रह्मास्त्र विनिवारकाय नमः । 102

ॐ पार्थ ध्वजाग्रसंवासिने नमः । 103

ॐ शरपञ्जर भेदकाय नमः । 104

ॐ दशबाहवे नमः । 105

ॐ लोकपूज्याय नमः । 106

ॐ जाम्बवत्प्रीतिवर्धनाय नमः । 107

ॐ सीतासमेत श्रीरामपाद सेवदुरन्धराय नमः । 108

हनुमान जी के 108 नाम से सम्बंधित प्रश्न !!

Q1. हनुमान जी के 108 नाम का जाप करने से क्या लाभ मिलते हैं ?

Ans. हनुमान जी के 108 नामों का जाप करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं | यदि आप इन नामों का जाप सच्चे मन से करते हैं तो आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी | यदि आपको कोई मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं तो आप हनुमान जी के इन नामों का जाप जरूर करें इससे आपका का मन शांत होगा और जीवन को अच्छे से व्यतीत कर पाएंगे | यदि आप इन नामों का जाप मंगलवार को करें तो आप पर हनुमान जी कृपा बहुत जल्दी बरसेगी |

हनुमान जी के 108 नाम PDF

अगर आप हनुमान जी के 108 नाम को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

यहाँ पढ़ें हनुमान जी से संबंधित अद्भुत प्रसंग | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

जय हनुमान ||

Related Posts: