तुलसी चालीसा | tulsi chalisa | tulsi chalisa lyrics | tulsi chalisa pdf

यदि आप सम्पूर्ण तुलसी चालीसा हिंदी में (tulsi chalisa in hindi) पढ़ना चाहते है तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं | साथ ही साथ आप तुलसी चालीसा pdf (tulsi chalisa in hindi PDF) को अपने फ़ोन तथा कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर सकते है।

श्री तुलसी चालीसा को शांत मन के साथ, अपने आप को माँ के चरणों में समर्पित करते हुए पढ़ने से निश्चित ही धन धान्य, कीर्ति में बढ़ोतरी होती है तथा सारे कष्ट दूर हो जाते हैं | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके पुण्य के भागी बनें तथा दूसरों को भी इसका लाभ लेने का मौका अवश्य दें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

तुलसी चालीसा | tulsi chalisa lyrics in hindi with image and pdf | tulsi chalisa in hindi | tulsi chalisa

tulsi chalisa lyrics

।। दोहा ।।

श्री तुलसी महारानी, करूं विनय सिरनाय ।
जो मम हो संकट विकट, दीजै मात नशाय ।।

।। चौपाई ।।

नमो नमो तुलसी महारानी ।
महिमा अमित न जाए बखानी ।।

दियो विष्णु तुमको सनमाना ।
जग में छायो सुयश महाना ।।

विष्णु प्रिया जय जयति भवानि ।
तिहूं लोक की हो सुखखानी ।।

भगवत पूजा कर जो कोई ।
बिना तुम्हारे सफल न होई ।।

जिन घर तव नहिं होय निवासा ।
उस पर करहिं विष्णु नहिं बासा ।।

करे सदा जो तव नित सुमिरन ।
तेहिके काज होय सब पूरन ।।

कातिक मास महात्म तुम्हारा ।
ताको जानत सब संसारा ।।

तव पूजन जो करैं कुंवारी ।
पावै सुन्दर वर सुकुमारी ।।

कर जो पूजा नितप्रीति नारी ।
सुख सम्पत्ति से होय सुखारी ।।

वृद्धा नारी करै जो पूजन ।
मिले भक्ति होवै पुलकित मन ।।

श्रद्धा से पूजै जो कोई ।
भवनिधि से तर जावै सोई ।।

कथा भागवत यज्ञ करावै ।
तुम बिन नहीं सफलता पावै ।।

छायो तब प्रताप जगभारी ।
ध्यावत तुमहिं सकल चितधारी ।।

तुम्हीं मात यंत्रन तंत्रन में ।
सकल काज सिधि होवै क्षण में ।।

औषधि रूप आप हो माता ।
सब जग में तव यश विख्याता ।।

तुलसी आरती नित्य करने से आपके वैभव तथा यश में वृद्धि के साथ साथ परिवार पर विष्णु जी का आशीर्वाद बना रहता है |

देव रिषी मुनि और तपधारी ।
करत सदा तव जय जयकारी ।।

वेद पुरानन तव यश गाया ।
महिमा अगम पार नहिं पाया ।।

नमो नमो जै जै सुखकारनि ।
नमो नमो जै दुखनिवारनि ।।

नमो नमो सुखसम्पत्ति देनी ।
नमो नमो अघ काटन छेनी ।।

नमो नमो भक्तन दु:ख हरनी ।
नमो नमो दुष्टन मद छेनी ।।

नमो नमो भव पार उतारनि ।
नमो नमो परलोक सुधारनि ।।

नमो नमो निज भक्त उबारनि ।
नमो नमो जनकाज संवारनि ।।

नमो नमो जय कुमति नशावनि ।
नमो नमो सब सुख उपजावनि ।।

जयति जयति जय तुलसीमाई ।
ध्याऊं तुमको शीश नवाई ।।

निजजन जानि मोहि अपनाओ ।
बिगड़े कारज आप बनाओ ।।

करूं विनय मैं मात तुम्हारी ।
पूरण आशा करहु हमारी ।।

शरण चरण कर जोरि मनाऊं ।
निशदिन तेरे ही गुण गाऊं ।।

करहु मात यह अब मोपर दया ।
निर्मल होय सकल ममकाया ।।

मांगू मात यह बर दीजै ।
सकल मनोरथ पूर्ण कीजै ।।

जानूं नहिं कुछ नेम अचारा ।
छमहु मात अपराध हमारा ।।

बारह मास करै जो पूजा ।
ता सम जग में और न दूजा ।।

प्रथमहि गंगाजल मंगवावे ।
फिर सुंदर स्नान करावे ।।

चंदन अक्षत पुष्प चढ़ावे ।
धूप दीप नैवेद्य लगावे ।।

करे आचमन गंगा जल से ।
ध्यान करे हृदय निर्मल से ।

पाठ करे फिर चालीसा की ।
अस्तुति करे मात तुलसी की ।।

यह विधि पूजा करे हमेशा ।
ताके तन नहिं रहै क्लेशा ।।

करै मास कार्तिक का साधन ।
सोवे नित पवित्र सिध हुई जाहीं ।।

है यह कथा महा सुखदाई ।
पढ़ै सुने सो भव तर जाई ।।

।। दोहा ।।

यह श्री तुलसी चालीसा पाठ करे जो कोय ।
गोविन्द सो फल पावही जो मन इच्छा होय ।।

श्री तुलसी चालीसा एवं तुलसी से सम्बंधित प्रश्न !!

Ques – तुलसी चालीसा का पाठ कब करना चाहिए ?

Ans – ऐसी मान्यता है कि तुलसी विवाह के दिन तुलसी चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए | इससे हर प्रकार के रोगों दोषों से मुक्ति मिलती है तथा व्यक्ति का जीवन एकदम सुखमय एवं खुशहाली दायक हो जाता है |

Ques – तुलसी चालीसा पढ़ने का क्या लाभ होता है ?

Ans – तुलसी चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के सुख तथा सौभाग्य में वृद्धि होती है उसके यश का प्रसार होता है । तुलसी माता की कृपा से धन-बल और ज्ञान-विवेक की प्राप्ति होती है। तुलसी चालीसा के नियमित पाठ से तुलसी माता की कृपा द्वारा इंसान धनवान बनता है तथा अपने जीवन के हर पहलू में तरक्की करता है। वो हर तरह के सुख का भागीदार बनता है, उसे कष्ट नहीं होता। तुलसी माता की कृपा मात्र से ही इंसान सारी तकलीफों से दूर हो जाता है और उसके मानसिक बल में वृद्धि होती है तथा वह तेजस्वी बनता है।

Ques – तुलसी में किसका वास होता है ?

Ans – तुलसी को भगवान विष्णु का प्रिय माना गया गया है और कहा जाता है कि तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद आपको मिलता है। रोजाना सुबह नहा-धोकर तुलसी की पूजा करने से तुलसी माँ का आशीर्वाद मिलता है |

Ques – तुलसी पूजा करना क्यों अच्छा माना गया है ?

Ans – ज्यादातर लोगों के घर में तुलसी का पौधा लगा होता है | ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख- समृद्धि का वास होता है | तुलसी एक औषधीय पौधा है इसलिए इसका इस्तेमाल कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए भी किया जाता है | शास्त्रों में ऐसा भी कहा गया है कि भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा बिना तुलसी पत्ते के अधूरी मानी जाती है तथा हनुमान जी की पूजा में भी हमेशा तुलसी का पत्ता चढ़ाया जाता है |

Ques – हमेशा प्रसाद में तुलसी का पत्ता क्यों मिलाया जाता है ?

Ans – ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पत्ता डालकर भगवान को प्रसाद चढ़ाने से घर के अन्न का भंडार हमेशा भरा रहता है इसमें कभी भी कमी नहीं आती तथा व्यक्ति का जीवन खुशहाल बनता है।

Ques – तुलसी का पौधा घर की किस दिशा में लगाना सबसे अच्छा होता है ?

Ans – वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में तुलसी का पौधा बालकनी या खिड़की की उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना सबसे उत्तम माना गया है |

Ques – घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए ?

Ans – घर पर श्यामा तुलसी लगाना अच्छा माना गया है क्योंकि श्यामा तुलसी की पत्तियों का रंग गहरा हरा होता है और पत्तियों का आकार भी बड़ा होता है |

तुलसी चालीसा image | tulsi chalisa image free download

अगर आप तुलसी चालीसा की इमेज मतलब jpg फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

तुलसी चालीसा PDF | tulsi chalisa PDF free download

अगर आप तुलसी चालीसा को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

यहाँ तुलसी माता का जन्म, चित्रण तथा उनकी पूजा आदि के बारे में पूर्ण विस्तार से पढ़ें | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

जय तुलसी माता ||

Related Posts: