vishwakarma ashtakam | श्री विश्वकर्मा अष्टकम

हिंदू मान्यता के अनुसार विश्वकर्मा देवताओं के वास्‍तुकार है |  उन्‍होंने देवताओं के महल और भवन बनाए है | विश्वकर्मा पूजा के दिन तो हम सबको विश्वकर्मा अष्टकम का पाठ अवश्य ही करना चाहिए और उनकी पूजा आराधना करनी चाहिए |  यदि आप रोज ये अष्टकम करे तो आपके व्यापार में वृद्धि होती है |  इस अष्टकम को पढ़ने से मन में शांति मिलती है | इसका पाठ करने से आपके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं |

यदि आप सम्पूर्ण विश्वकर्मा अष्टकम हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं | साथ ही साथ आप विश्वकर्मा अष्टकम pdf को अपने फ़ोन तथा कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

vishwakarma ashtakam lyrics in hindi


आदिरूप नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं पितामह ।

विराटाख्य नमस्तुभ्यं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

आकृतिकल्पनानाथस्त्रिनेत्री ज्ञाननायकः ।

सर्वसिद्धिप्रदाता त्वं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

पुस्तकं ज्ञानसूत्रं च कम्बी सूत्रं कमण्डलुम् ।

धृत्वा संमोहनं देव विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

विश्वात्मा भूतरूपेण नानाकष्टसंहारक ।

तारकानादिसंहाराद्विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

ब्रह्माण्डाखिलदेवानां स्थानं स्वर्भूतलं तलम् ।

लीलया रचितं येन विश्वरूपाय ते नमः ॥

विश्वव्यापिन्नमस्तुभ्यं त्र्यम्बकं हंसवाहनम् ।

सर्वक्षेत्रनिवासाख्यं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

निराभासाय नित्याय सत्यज्ञानान्तरात्मने ।

विशुद्धाय विदूराय विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

नमो वेदान्तवेद्याय वेदमूलनिवासिने ।

नमो विविक्तचेष्टाय विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

यो नरः पठते नित्यं विश्वकर्माष्टकमिदम् ।

धनं धर्मं च पुत्रश्च लभेदान्ते परां गतिम् ॥

। इति विश्वकर्माष्टकं सम्पूर्णम् ।

vishwakarma ashtakam video in hindi


अगर आप विश्वकर्मा अष्टकम की वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें और आनंद लें |

credit :- rajshri soul

विश्वकर्मा पूजा कब करते है?

विश्वकर्मा जी की पूजा हर साल सितम्बर महीने की 17 तारीख को की जाती है |


विश्वकर्मा अष्टकम का पाठ पढ़ने से क्या लाभ मिलता है?

  • विश्कर्मा अष्टकम पढ़ने से आपके कारोबार में वृद्धि होती है | 
  • इस पढ़ने से आपका मन शांत रहता है | 
  • यदि आप हर रोज इसका पाठ करेंगे तो आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी | 
  • इस पाठ को करने से उद्योग में सफलता प्राप्त होती हैं |

vishwakarma ashtakam pdf


अगर आप इस विश्वकर्मा अष्टकम को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |


अन्य सभी देवी देवताओं के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें |


Related Posts: