शनि आरती | शनिवार को जरूर करें शनि देव की आरती, शीघ्र होते हैं शनि देव प्रसन्न | Shani Aarti PDF in Hindi

यदि आप सम्पूर्ण शनि आरती हिंदी में (shani aarti in hindi) पढ़ना चाहते है तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं | साथ ही साथ आप शनि आरती pdf (shani dev aarti in hindi PDF) को अपने फ़ोन तथा कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर सकते है।

शनि आरती को शांत मन के साथ, अपने आप को प्रभु के चरणों में समर्पित करते हुए पढ़ने से निश्चित ही धन धान्य, कीर्ति में बढ़ोतरी होती है और सभी दोष मिट जाते हैं | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके पुण्य के भागी बनें तथा दूसरों को भी इसका लाभ लेने का मौका अवश्य दें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

शनि देव की आरती | Shani aarti lyrics in hindi with image and pdf | Shani dev ji ki aarti in hindi

Shani aarti lyrics in hindi

॥ प्रारंभ॥

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥

श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥

क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥

देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥

॥ इति॥

शनि चालीसा के पाठ से सभी परेशानियों से मुक्त हो जाते हैं। शनिदेव जिस किसी पर मेहरबान होते हैं उसके जीवन को खुशियों और सौभाग्य से भर देते हैं।

Shani dev aarti video

Credit – Rajshri Soul

Ques – शनि भगवान को कौन सा फूल पसंद है ?

Ans – शनिदेव को नीले रंग का फूल तथा आक का फूल बहुत प्रिय है | इसे मदार का फूल भी कहा जाता है | आक का फूल भी नीले रंग का ही होता आप चाहें तो आक के अलावा अपराजिता के फूल भी शनिदेव को अर्पित कर सकते हैं क्योंकि वह भी नीले रंग के ही होते हैं | शनिवार को शनिदेव के चरणों में नीले रंग के 5 फूल अर्पित करने से शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और सभी सभी प्रकार के दोष दूर करके आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं |

Ques – शनि देव को कौन सा प्रसाद चढ़ाया जाता है ?

Ans – शनिवार को भगवान शनि देव को प्रसन्न करने के लिए प्रसाद में निम्नलिखित चीजों का भोग लगाया जाता हैं |

  • काले तिल
  • उदड़ की दाल
  • काले चने
  • मीठी पूड़ी
  • काले दाल से बनी खिचड़ी

इन सभी चीजों में शनिदेव को मीठी पूड़ी और काले उदड़ दाल की खिचड़ी का भोग सबसे अधिक प्रिय है | बस इतना ध्यान रखें कि काले उदड़ दाल की खिचड़ी बनाते समय उसमें चावल नहीं बल्कि दलिया मिलाकर ही खिचड़ी बनाएं |

Shani aarti image | Shani dev aarti free image download

अगर आप शनि देव जी की आरती की इमेज मतलब jpg फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

Shani aarti PDF | Shani dev aarti free PDF download

अगर आप शनि आरती को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

यहाँ पढ़ें शनि देव को क्यों चढ़ाते हैं सरसों का तेल, जन्म कहानी, पूजा, वाहन तथा अन्य विवरण | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

जय शनि देव ||

Related Posts: