गिरिराज जी की आरती करने के लाभ और जानें गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कैसे करें | Om Jai Giriraj Hari Aarti Lyrics

गोवर्धन पर्वत को ही हम आज श्री गिरिराज के नाम से जानते हैं। प्रकृति की पूजा करने का विधान प्राचीन काल से ही चला आ रहा है। श्री गिरिराज को भी साक्षात श्री कृष्ण का स्वरूप माना जाता है। गिरिराज जी की आरती कोआप शांत मन के साथ करते है तो आपके जीवन में धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है | यदि आप गिरिराज आरती हिंदी में (giriraj aarti in hindi) पढ़ना चाहते है तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं | साथ ही भगवान श्री कृष्ण का चालीसा करते है तो उनकी कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है |

giriraj aarti lyrics

ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।

संकट में तुम राखौ, निज भक्तन की लाज ।।

।। ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।।

इंद्रादिक सब सुर मिल तुम्हरौं ध्यानु धरैं ।

रिषि मुनिजन यश गावें, ते भवसिंधु तरैं ।।

।। ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।।

सुंदर रूप तुम्हारौ श्याम सिला सोहें ।

वन उपवन लखि-लखि के भक्तन मन मोहें ।।

।। ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।।

मध्य मानसी गगा कलि के मल हरनी ।

तापै दीप जलावें उतरें वैतरनी ।।

।। ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।।

नवल अप्सरा कुण्ड सुहावन-पावन सुखकारी ।

अन्य सभी देवी देवताओं के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बाएं राधा-कुंड नहावें महा पापहारी ।।

।। ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।।

तुम्हीं मुक्ति के दाता कलियुग के स्वामी ।

दीनन के हो रक्षक प्रभु अंतरयामी ।।

।। ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।।

हम हैं शरण तुम्हारी, गिरिवर गिरधारी ।

देवकीनंदन कृपा करो, हे भक्तन हितकारी ।।

।। ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।।

जो नर दे परिकम्मा पूजन पाठ करें ।

गावें नित्त आरती पुनि नहीं जनम धरें ।।

।। ऊँ जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय-जय गिरिराज ।।

Giriraj Aarti ki video

 गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा कैसे करते हैं?

ऐसा माना जाता है कि गिरिराज गोवर्धन के कण-कण में भगवान श्री कृष्ण का वास है। यहाँ गोवर्धन पूजा के दिन लोग दूर दूर से गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने के लिए आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा करने से भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होता है | यह परिक्रमा लोग पैदल करते हैं तथा यह लगभग 21 किलोमीटर की है ।

गिरिराज जी की आरती के क्या लाभ हैं?

  • गिरिराज आरती करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है। 
  • इस आरती को करने से व्यक्ति निर्भय होकर अपना जीवन व्यतीत करता है। 
  • मनुष्य के जीवन से सभी प्रकार के कष्ट, बाधा, और विपत्तियां दूर होती है। 
  • श्री गिरिराज जी हर प्रकार से अपने भक्तों की सहायता करते हैं। 
  • नियमित आरती करने वाले व्यक्ति के घर में धन संपत्ति की कमी नहीं होती है। 
  • जो भी मनुष्य गिरिराज जी की आरती को पूरे मन से करता है, तो उसे अपने व्यापार में सफलता अवश्य ही मिलती है |

अगर आपको BHAKTIPUJAHINDI.COM (Website) में पढ़ना अच्छा लगता है तो आप इसे सभी भक्जन SHARE करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें |