लक्ष्मी माता की आरती PDF in Hindi | ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता | Laxmi Aarti Lyrics

यदि आप सम्पूर्ण लक्ष्मी आरती हिंदी में (laxmi aarti in hindi) पढ़ना चाहते है तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं | साथ ही साथ आप लक्ष्मी आरती pdf (lakshmi aarti in hindi PDF) को अपने फ़ोन तथा कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर सकते है।

लक्ष्मी आरती को शांत मन के साथ, अपने आप को माँ के चरणों में समर्पित करते हुए पढ़ने से निश्चित ही धन धान्य, कीर्ति में बढ़ोतरी होती है | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके पुण्य के भागी बनें तथा दूसरों को भी इसका लाभ लेने का मौका अवश्य दें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

लक्ष्मी माता की आरती | Laxmi aarti lyrics in hindi with image and pdf | Luxmi aarti in hindi

Laxmi aarti lyrics in hindi

॥ प्रारंभ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता, तुमको निस दिन सेवत |
मैया जी को निस दिन सेवत, हर विष्णु विधाता ||

ॐ जय लक्ष्मी माता ||

उमा रमा ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता |
सूर्य चन्द्र माँ ध्यावत, नारद ऋषि गाता ||

ॐ जय लक्ष्मी माता ||

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पति दाता |
जो कोई तुम को ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि धन पाता ||

ॐ जय लक्ष्मी माता ||

तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता |
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की दाता ||

ॐ जय लक्ष्मी माता ||

जिस घर तुम रहती तहँ सब सदगुण आता |
सब सम्ब्नव हो जाता, मन नहीं घबराता ||

ॐ जय लक्ष्मी माता ||

तुम बिन यज्ञ न होता, वस्त्र न कोई पाता |
खान पान का वैभव, सब तुम से आता ||

ॐ जय लक्ष्मी माता ||

शुभ गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि जाता |
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ||

ॐ जय लक्ष्मी माता ||

महा लक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता |
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता ||

ॐ जय लक्ष्मी माता ||

॥ इति॥

लक्ष्मी चालीसा का नित्य पाठ करने से धन धान्य की वृद्धि होती है तथा खुशियां आती हैं |

Laxmi aarti video

Credit – Rajshri Soul

Ques – लक्ष्मी जी के आरती के फायदे क्या हैं ?

Ans – हर शुक्रवार को सुबह और शाम लक्ष्मी जी की आरती करने से सुख, संपत्ति और ऐश्वर्य मिलता है तथा जीवन के हर कलेश एवं पाप से मुक्ति मिल जाती हैं |

Ques – लक्ष्मी जी की आरती सही तरीके से कैसे की जाती है ?

Ans – लक्ष्मी जी की आरती में 16 पंक्तियां हैं। आरती के शब्दों का उच्चारण एकदम साफ़ होना चाहिए। अगर हो सके तो मधुर स्वर उत्पन्न करने वाले वाद्य यंत्र भी साथ में बजाए जा सकते हैं । आरती के लिए रूई से बनी घी की बाती का प्रयोग करना चाहिए आप चाहें तो कपूर से भी आरती कर सकते हैं ।

Laxmi aarti image | Laxmi aarti free image download

अगर आप लक्ष्मी आरती की इमेज मतलब jpg फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

Laxmi aarti PDF | Laxmi aarti free PDF download

अगर आप लक्ष्मी आरती को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

यहाँ लक्ष्मी जी का जन्म, चित्रण, स्वरुप तथा उनकी पूजा आदि के बारे में पूर्ण विस्तार से पढ़ें | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें | ( शेयर करने के लिए बटन नीचे अंत में दिए गए हैं | )

जय लक्ष्मी माता ||

Related Posts: