Jagannath Swami Ki aarti Lyrics in Hindi

हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा हर साल आषाढ़ मास की द्वितीय तिथि को निकाली जाती है। भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान है इनका सबसे प्रसिद्ध मंदिर पुरी, उड़ीसा में स्थित है और यही कारण है कि जगन्नाथ जी की यात्रा का उत्सव उड़ीसा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है | आप भी भगवान जगन्नाथ जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए आज से उनकी पूजा करने की सोच रहे हैं, तो पूजा करने के बाद इस आरती को जरूर पढ़ें |

चतुर्भुज जगन्नाथ

कंठ शोभित कौसतुभः ॥

पद्मनाभ, बेडगरवहस्य,

चन्द्र सूरज्या बिलोचनः

जगन्नाथ, लोकानाथ,

निलाद्रिह सो पारो हरि

दीनबंधु, दयासिंधु,

कृपालुं च रक्षकः

कम्बु पानि, चक्र पानि,

पद्मनाभो, नरोतमः

जग्दम्पा रथो व्यापी,

सर्वव्यापी सुरेश्वराहा

लोका राजो, देव राजः,

चक्र भूपह स्कभूपतिहि

निलाद्रिह बद्रीनाथशः,

अनन्ता पुरुषोत्तमः

ताकारसोधायोह, कल्पतरु,

बिमला प्रीति बरदन्हा

बलभद्रोह, बासुदेव,

माधवो, मधुसुदना

दैत्यारिः, कुंडरी काक्षोह, बनमाली

बडा प्रियाह, ब्रम्हा बिष्णु, तुषमी

बंगश्यो, मुरारिह कृष्ण केशवः

श्री राम, सच्चिदानंदोह,

गोबिन्द परमेश्वरः

बिष्णुुर बिष्णुुर, महा बिष्णुपुर,

प्रवर बिशणु महेसरवाहा

लोका कर्ता, जगन्नाथो,

महीह करतह महजतहह ॥

महर्षि कपिलाचार व्योह,

लोका चारिह सुरो हरिह

वातमा चा जीबा पालसाचा,

सूरह संगसारह पालकह

एको मीको मम प्रियो ॥

ब्रम्ह बादि महेश्वरवरहा

दुइ भुजस्च चतुर बाहू,

सत बाहु सहस्त्रक

पद्म पितर बिशालक्षय

पद्म गरवा परो हरि

पद्म हस्तेहु, देव पालो

दैत्यारी दैत्यनाशनः

चतुर मुरति, चतुर बाहु

शहतुर न न सेवितोह …

पद्म हस्तो, चक्र पाणि

संख हसतोह, गदाधरह

महा बैकुंठबासी चो

लक्ष्मी प्रीति करहु सदा ।

Jagannath Ji Ki Aarti video

भगवान जगन्नाथ जी की आरती करने सही विधि क्या है?

  • भगवान जगन्नाथ जी की आरती सुबह के 7 बजे करें | 
  • आरती को आप हर रोज करें | 
  • जगन्नाथ भगवान की आरती करने से पहले आप स्नान कर ले | 
  • फिर आप जगन्नाथ जी की आरती करने के लिए उनकी तस्वीर को अपने सामने रखे | 
  • फिर आप अपनी इच्छा अनुसार पुष्प अर्पित करें |  
  • फिर आप भगवान जगन्नाथ जी को खिचड़ी का भोग  जरूर लगाए, जो कि उन्हें बहुत पसंद है | 
  • इसके पश्चात सच्चे मन के साथ भगवान जगन्नाथ जी की आरती करें |

भगवान जगन्नाथ जी की आरती करने से क्या लाभ मिलता है?

  • भगवान जगन्नाथ जी की आरती करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है | 
  • इनकी कृपा से आपको सभी रोगों से मुक्ति मिलती है | 
  • यदि आप कोई व्यापार करते है तो उसमें काफी लाभ मिलता है |  
  • इस आरती को करने से आपको हमेशा जीवन में सफलता प्राप्त होती है | 
  • इनकी आरती करने से आपके सभी कार्य पूर्ण होते  है |  
  • साथ ही सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है |

यहाँ पढ़ें कृष्ण से संबंधित अविस्मरणीय प्रसंग | अंत में हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि कृपया आप सभी भक्जन हमारे इस पेज को शेयर करके अनेक लोगों तक पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें |

related articles