radha gayatri mantra | राधा गायत्री मंत्र

राधा गायत्री मंत्र का पाठ राधा जी और श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करता है | इस मंत्र का जाप करने से आपको एक अच्छा पति मिलने में मदद मिलती है | राधा रानी की आराधना करने से आपको स्वतः ही श्री कृष्ण का आशीर्वाद तथा अच्छा फल प्राप्त होता है | राधा गायत्री मंत्र एक शक्तिशाली मंत्र है | राधा रानी को प्रेम की देवी भी कहा जाता है और इस संसार में श्री कृष्ण और राधा का प्रेम सबसे पवित्र है, जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं अगर वह इस मंत्र का जाप करें तो उनकी परेशानियां दूर होती हैं |

यदि आप सम्पूर्ण राधा गायत्री मंत्र पढ़ना चाहते है तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं | साथ ही साथ आप राधा गायत्री मंत्र pdf को अपने फ़ोन तथा कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

राधा गायत्री मंत्र

ॐ वृषभानुजाय विद्महे, कृष्णप्रियाय धीमहि, तन्नो राधा प्रचोदयात् ।।

राधा गायत्री मंत्र का पाठ कैसे करें?

राधा गायत्री मंत्र पाठ करने विधि इस प्रकार है:-
राधा गायत्री मंत्र को आप किसी भी समय कर सकते हैं | जब आप इस मंत्र का जाप करें तो आप राधा जी की फोटो अपने सामने रखें | फिर आप राधा जी का गायत्री मंत्र का पाठ शुरू करें | इस पाठ को 108 बार करें | जब आपका पाठ हो जाये तब आप राधा जी आरती करें जिससे राधा जी की कृपा आप बनी रहती है |

राधा गायत्री मंत्र का पाठ करने से क्या लाभ मिलता है?

राधा गायत्री मंत्र को यदि आप सच्चे मन के साथ करेंगे तो आप पर राधा रानी की कृपा बनी रहती है | इस मंत्र का जाप करने से आपका ह्रदय पवित्र रहता है |  इस मंत्र का जप करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं | आपको कभी भी धन धान्य में कमी नहीं होगी | 

राधा गायत्री मंत्र PDF

अगर आप इस गायत्री मंत्र को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें |

Related Posts: